राकेश चतुर्वेदी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आगाज सोमवार को हो चुका हैं। सदन में पहले दिन दिवगंतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ। सदन में खरीफ फसल, खिलाड़ियों, रोजगार, सिरप कांड, अतिवृष्टि से खराब हुई फसल, सहकारिता चुनाव, बिजली, बीमा राशि और वीटीआई यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाया गया। इन मुद्दों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। वहीं सत्र छोटा होने पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि 4 दिन में 40 दिन का काम करें। आज कल वर्क फ्रॉम होम चल रहा हैं।

खरीफ का मुद्दा

विधानसभा में खरीफ का सवाल किया गया। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि शॉर्टेज और गबन के मामले में जांच कराई जा रही है। उपार्जन के दौरान गड़बड़ी के मामले में 17 समूह को अपात्र किया गया है। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का आरोप है कि 21717 क्विंटल खरीदी में घोटाला हुआ है। 52 करोड़ रुपए के गबन का मुद्दा उठाया। सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने माना कि महिला स्व सहायता समूह को किसानों के पंजीयन का प्रावधान नहीं है। फिर भी 2 साल में खरीफ फसलों की खरीदी के लिए 22 स्व सहायता समूह को उपार्जन का काम दिया गया था।

ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज: दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों, शहीद जवान और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, नेता प्रतिपक्ष बोले- सिरप कांड में मारे गए बच्चों का भी हो उल्लेख

खिलाड़ियों को लेकर पूछा सवाल

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने खिलाडियों का सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को किन-किन आयोजनों, प्रोत्साहित और खेलो में कितनी राशि दी जाती है। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पिछले दो नेशनल गेम में पूरे देश में प्रदेश की स्थिति अच्छी हुई है। हमारी बेटियों ने क्रिकेट में सफलता हासिल की है। उस टीम में एमपी की आदिवासी बेटी भी शामिल है। खिलाड़ियों के प्रोत्साहित के लिए लगातार मध्य प्रदेश में काम किया जा रहा है। एमपी में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाती है। बीते दिनों 38 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जानी थी, जिसमें से 36 खिलाड़ियों को नौकरी दे दी गई है। एक खिलाड़ी ने असमर्थता जताई है, एक खिलाड़ी ने देरी से फॉर्म भरा था उन्हें भी जल्द सरकारी नौकरी दी जाएगी। हर विधानसभा में स्टेडियम बनाये जा रहे है।

विधानसभा में रोजगार पर भी सवाल

विधायक अभिलाष पांडेय ने युवाओं के रोजगार को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना में कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है ? जबलपुर में इस योजना में कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है ? मंत्री गौतम टेटवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 47856 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। जबलपुर जिले में कुल 1832 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में कुल 34780 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

विपक्ष ने सत्र छोटा होने का मुद्दा उठाया, मंत्री बोले- वर्क फ्रॉम होम चल रहा है

विपक्ष ने शीतकालीन सत्र छोटा होने का मुद्दा उठाया और सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने सत्र छोटा होने को लोकतंत्र की हत्या बताया। कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने विधायकों के लिए षड्यंत्र बताया। इसके साथ विपक्ष ने नारेबाजी की भी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सागर में गागर भरना सीखें। चार दिन में 40 दिन का काम करने को भी कहा और कहा कि आज कल वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। वहीं हंगामे पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी सदस्यों से शांत रहने को कहा।

ये भी पढ़ें: MP Assembly Winter Session: सवालों पर उठे सवाल, कांग्रेस ने कहा- घोटालों से बचने सरकार ने सवाल बदल दिए; गांधी प्रतिमा के सामने ‘सीरप कांड’ को लेकर किया प्रदर्शन

सिरप पर सियासत

सदन में छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड के मुद्दे पर भी सियासत हुई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि लगातार विपक्ष विधानसभा की गरिमा को तार-तार कर रहा है। एक सत्र से दूसरे सत्र के बीच में दुर्भाग्य से किसी की मृत्यु हुई है। उसके बारे में विधानसभा सचिवालय नाम संकलित कर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करता है। मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष समेत सदन के सदस्य शोक व्यक्त करते हैं। यह अपमान कर रहे हैं नियम और कायदे से चलती है। यदि लगता है कि कोई घटना छूट गई तो आप संज्ञान दीजिए, लेकिन उस पर हंगामा करना जबरन मुद्दा बनाना सही नहीं है, कांग्रेस मूर्ख है। विधानसभा के गरिमा का ध्यान तो रखा जाए।

अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुद्दा भी गूंजा

कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि से किसानों की फसल खराब होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसान आज सबसे ज्यादा परेशान है। अतिवृष्टि ही नहीं, फसलों की एमएसपी नहीं मिल रही है। किसानों की बात सुनने की सरकार की क्षमता खत्म हो गई है, भावांतर नाम से भ्रमित किया जा रहा है। एमएसपी के तहत लाभ नहीं दिया जा रहा है, भावांतर की दुकान लाकर किसानों के साथ धोखा किया है। मक्का का एमएसपी नहीं मिल रही है, न ही उसका भाव मिल रहा है। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि भाव अंतर, भावों का अंतर दोनों ही अंतर अलग-अलग है। कांग्रेस की सरकार आई थी तो उन्होंने पेमेंट नहीं किया हमने पेमेंट किया

बिजली और बीमा राशि की भी गूंज

कांग्रेस विधायक शेखावत ने किसानों को बिजली न मिलने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री कहां है ? बताएं 10 घंटे बिजली कहां मिल रही है। शेखावत ने मंत्री गोविंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि सुरखी में ऐसा दबदबा है कि 10 या 12 घंटे बिजली मिल रही है। सहकारिता विभाग में सोसाइटियों के चुनाव 12-15 साल से नहीं हुए। सहकारिता के चुनाव न कर सहकारिता की अंत्येष्टि की जा रही है। बीमा कंपनियों ने 7000 करोड़ लिया है और किसानों को 700 करोड़ में निपटा दिया है। बीमा कराना कंपलसरी क्यों किया गया है ? 151, 220 बीमा के तौर पर राशि किसानों को मिली है। किसान आज धरना में बैठा है, विधानसभा जाओगे तो पकड़े जरूर जाओगे। किसानों को वोटर ना समझे वह अन्न देता है।

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बीमा कंपनियों को भी तुरंत मौके पर जाना चाहिए। बीमा कंपनियों को निर्देश देने ही होंगे। जैसे मोटरसाइकिल की बीमा राशि मिलती है, वैसे ही किसानों की फसल का पूरा बीमा देना ही होगा। पिछली 2 बार में 1600-1600 करोड़ जरूर दिलाए गए हैं। जहां लगता है वहां किसान, लोगों के साथ खड़ी दिखती है। तत्काल मुआवजा की व्यवस्था होना चाहिए।

सदन में उठा VIT यूनिवर्सिटी का मुद्दा

कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि सत्र का समय नहीं बढ़ाया जा रहा है। वीआईटी कॉलेज के छात्रों की कोई सुन नहीं रहा है। जब जनता अपनी पर आ जाएगी तो विधायक भागते फिरेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H