राकेश चतुर्वेदी/मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। प्रदेश के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं। एमपी की 9 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक कुल 54.09 प्रतिशत मतदान (Third Phase Voting Percentage) हो चुका हैं। सबसे अधिक राजगढ़ तो वहीं सबसे कम भिंड लोकसभा सीट में वोटिंग हुई है।

MP में दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • राजगढ़- 63.69 प्रतिशत
  • गुना- 60.16 प्रतिशत
  • विदिशा- 59.87 प्रतिशत
  • बैतूल- 59.63 प्रतिशत
  • सागर- 53.08 प्रतिशत
  • भोपाल- 50.16 प्रतिशत
  • ग्वालियर- 49.60 प्रतिशत
  • मुरैना- 48.23 प्रतिशत
  • भिंड- 44.18 प्रतिशत

दिग्विजय का सनसनीखेज बयान: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने पर कहा- कलेक्टर-SP बोले रहे दबाव के चलते की जा रही कार्रवाई

भोपाल लोकसभा सीट वोटिंग प्रतिशत

भोपाल लोकसभा सीट में दोपहर तीन बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।

  • सीहोर- 61.38%
  • बैरसिया- 57.20%
  • गोविंदपुरा में – 50%
  • हुजुर- 50%
  • भोपाल उत्तर -49.89%
  • नरेला- 48.02%
  • भोपाल दक्षिण-पश्चिम- 43.50%
  • भोपाल मध्य- 43%

वोटिंग में बुलडोजर की एंट्री: पोलिंग सेंटर्स पर खड़ी की JCB, लिखा- ‘मतदान में अगर किया व्यवधान तब शुरू होगा मेरा काम’

2019 में 9 सीटों पर मतदान का प्रतिशत

एमपी की इन 9 सीटों पर बीते आम चुनाव 2019 में 67.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

  • राजगढ़- 79.46%
  • बैतूल- 78.15%
  • भोपाल- 74.39%
  • गुना- 70.32%
  • विदिशा- 65.70%
  • सागर- 65.51%
  • मुरैना- 61.89%
  • ग्वालियर- 59.78%
  • भिंड- 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H