दुष्यंत मिश्रा, बैतुल/भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Road Accident) के बैतूल जिले (Betul Accident) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादस में 6 लोगों की मौत हो गई है। बैतूल के मुलताई के पास ट्रक और यात्री बस की टक्कर हो गई। जिसमें ड्राइवर समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Multai Community Health Center) और बैतूल जिला अस्पताल (Betul District Hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल के प्रभात पट्टन से मुलताई की तरफ जा रही थी। बस को मुलताई से मक्का लेकर महाराष्ट्र जा रहे ट्रक ने नरखेड़ के पास टक्कर मार दी। घटना में बस मौके पर पलट गई। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक भी पलट गया।
इसे भी पढ़ेः Big News : अभी नहीं होंगे पंचायत चुनाव, कांग्रेस जाएगी हाईकोर्ट
हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 16 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस के अलावा स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। घायल यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल भेजा गया ।
इसे भी पढ़ेः गोली लगने से व्यापारी की संदिग्ध मौत, पुलिस का दावा-जल्द उठेगा रहस्य से पर्दा
मृतकों के नाम
- मुलताई निवासी बस ड्राइवर शेख रशीद
- छाया देवीदास (निवासी नरखेड़ पाटिल)
- सुनील पिपर्दे (निवासी वंडली)
- भीमराव (निवासी नरखेड़)
- तेजस्वनी (निवासी नरखेड़)
- एक अन्य की मौत की हो गई है