तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में एक महिला की लाश बंद बक्से में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका विधवा थी और घर पर अकेली रहती थी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मामला मैहर-कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

बक्से में बरामद हुआ शव

दरअसल, अनीता चौधरी नामक विधवा महिला महाराजा नगर स्थित में रहती थी। जहां एक बक्से (पेटी) में उसका शव बरामद हुआ। घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे खोला गया तो अंदर बंद पेटी को खोला गया तो महिला का शव मिला। एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए।

शव को पेटी में छिपाकर घर के बाहर ताला लगाकर फरार होने की आशंका

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी शव को पेटी में छिपाकर घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। 

तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को हुआ शक

बताया जा रहा है कि शव 2 से 3 दिन पुराना है और सड़ने की स्थिति में था, जिससे इलाके में तेज दुर्गंध फैलने लगी थी। मृतक महिला की उम्र लगभग 40 साल के आसपास बताई जा रही है। जो पिछले कुछ समय से मायके में ही घर बना कर अकेले ही रह रही थी। 

जांच में जुटी पुलिस

सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। हत्या की आशंका है और आरोपी की तलाश जारी है। प्रारंभिक तौर पर मामला हत्या का मालूम हो रहा है। महिला के पहचान वाले, रिश्तेदारों से संपर्क और हत्या के पीछे की मंशा को लेकर कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H