राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है. प्रदेश के सभी अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हुए हैं. इसके बाद भी लोग उपचार के लिए भटक रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर के लिए लाखों के पैकेज की वैकेंसी निकाली है. उन्होंने डॉक्टर को दिया है दो लाख का जॉब ऑफर. इसके साथ ही लक्जरी गाड़ी के साथ रहना और खाना भी मुफ्त में मिलेगा. कोरोना से निपटने उनके इस अनूठी पहल की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.
मंत्री के वैकेंसी पर कांग्रेस नेता ने ली चुटकी
प्रदेश के मंत्री द्वारा डॉक्टर के लिए वैकेंसी निकालने पर कांग्रेस नेता सईद जफर ने चुटकी ली है. उन्होंने ट्विटर पर कहा है शासन नहीं कर सका डॉक्टर अपॉइंट तो मंत्री जी ने खुद निकाली जॉब.
आपकी पहल काबिले तारीफ है
उन्होंने कहा कि गोपाल जी इसे कहते हैं नेकी कर के अपने मुखिया को आइना दिखाना. आपकी पहल काबिले तारीफ है. डूबते को तिनके का सहारा है. लेकिन 16 सालों तक आप के दल ने सत्ता के शीर्ष पर राज किया. और अस्पताल और डॉक्टर की व्यवस्था नहीं कर पाने के चलते आज आपको मोटी कीमत चुकानी पड़ रही है.