शब्बीर अहमद,भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूखी को निमंत्रण देने तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय को अगर कॉमेडी करवानी है, तो आलू से सोना वाले पर करवा लें. देवी देवताओं का अपमान करने वालों की जगह सिर्फ जेल में ही है.
पुलिस खिलाड़ियों को मिलेगा पुरुस्कार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में पुरुस्कार जीतने वाले पुलिस खिलाड़ियों को पुरुस्कार मिलेगा. एक लाख स्वर्ण पदक, 75 हज़ार रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे.
विवादित कॉमेडियन को दिग्विजय का बुलावा
बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद ने विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो आयोजित करने का निमंत्रण दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ. सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी. शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा. इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो. तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं’.
मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी।
शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।
इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!!
अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो।
तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं। https://t.co/PRrvY0zupm— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) December 13, 2021
Sir thank you for the kind invitation. Checking if we have life insurance and getting back to you ASAP 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 https://t.co/2Ka0USmzpj
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) December 13, 2021
गौरतलब है कि मुनव्वर फारूकी के इंदौर के एक शो के दौरान काफी विवाद हुआ था. मुनव्वर फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने का आरोप लगा था. मुनव्वर फारुकी पर इंदौर की बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने केस दर्ज करवाया था. इसी विवाद के बाद से मुनव्वर फारूकी का देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध होता रहा है. हिंदूवादी संगठन के विरोध के बाद मुनव्वर फारूकी के कई कार्यक्रम तय होने के बावजूद कैंसिल हो चुके हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक