राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के ‘हमारा घर, हमारा विद्यालय’ अभियान विवादों में आ गया है. इस अभियान के तहत बच्चों से घंटी और थाली बजाने पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए थाली बजाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के आगे शिक्षा, मान्यताएं और योग्यता सब नतमस्तक हैं.

1Year Of corona Vaccine Drive: सीएम ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, कहा- एमपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ 30 लाख के पार, पीएम का जताया आभार

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश को ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा है कि आखिर थाली बजा ही दी. घर में बर्तन बजने का अर्थ क्लेश ही होता है. शिक्षा, मान्यताएं और योग्यता सब नतमस्तक हैं. ‘आखिर बजा ही दी थाली. घर में बर्तन बजने का अर्थ क्लेश ही होता हैं. शिक्षा, मान्यताये, योग्यता सब नतमस्तक हैं.’

दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर में शिक्षा विभाग ने 17 जनवरी से ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ अभियान को फिर से शुरू करने जा रहा है. राज्य शिक्षा केन्द्र ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूली छात्र सुबह 10 और दोपहर 1 बजे के बीच घंटा-थाली घंटा बजा सकेंगे. आदेश में सबसे अहम बात यह है कि छात्रों को परिवार समेत घंटा-थाली बजाने को कहा गया है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है

MP Corona LIVE: दो मरीजों की मौत, भोपाल में 90 और ग्वालियर में 69 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, भोपाल में अबतक 66 पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में मिले 6 हजार 380 मरीज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus