परवेज खान, शिवपुरी। पिछोर विधानसभा के 3 थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने वाले MLA प्रीतम लोधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पुलिस थानों में ही नहीं बल्कि बिजली से लेकर सभी विभागों में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का हर नागरिक और कार्यकर्ता विधायक बनेगा। उन्होंने वीडियो जारी कर नियुक्ति करने की बात कही है।
हर दिन बनाता हूं 1 विधायक
विधायक प्रीतम लोधी ने आगे कहा, “मैं अपनी विधानसभा के सभी कार्यकर्ता और नागरिक को विधायक बनाना चाहता हूं। हम हर विभाग में प्रतिनिधि बनाएंगे, चाहे वह थाना हो, मंडी हो, नगर पालिका हो, कृषि हो या फिर बिजली विभाग। कुछ विभागों में प्रतिनिधि बना दिए हैं, कुछ और बनाने हैं।”
आज तक विधायक की कुर्सी पर नहीं बैठा हूं
उन्होंने आगे कहा, “आज तक विधायक की कुर्सी पर नहीं बैठा हूं। हर दिन एक विधायक बनाते हैं और उससे निर्णय कराते हैं। उससे अनुभव के बारे में पूछते हैं कि निर्णय लेते हुए आपको कैसा लगा। हमनें सभी को MLA बनाकर पिछोर को नंबर 1 विधानसभा बनाने की ठानी है।”
अब थानों में भी रहेंगे विधायक प्रतिनिधि: MLA ने की नियुक्ति, जानिए क्या रहेगा काम?
थानों में प्रतिनिधि की नियुक्ति पर सियासत
गौरतलब है कि प्रीतम लोधी ने कल मंगलवार अपनी विधानसभा के 3 थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए थे। इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है। आज जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता में इसका जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, “प्रीतम लोधी जो कर रहे हैं वह बीजेपी का चरित्र है और संविधान विरोधी भी है। कलेक्टर, SDM, SDOP जो भी आता है, लेन-देन बिना किए नहीं आता है। वो फिर जनता से उगाहता है और फिर लाल डायरियां बनती है।”
थाने में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति पर जीतू पटवारी का हमला, कहा- जनता से उगाही कर बनती है लाल डायरी, इन मुद्दों पर सरकार से पूछे तीखे सवाल
इन थानों में विधायक ने की थी नियुक्ति खनियाधाना में इंदल लोधी कुन्दौली
बमौरकलां में उदय सिंह यादव बुड़ेरा
मायापुर में लोकेन्द्र यादव (बंटी) तेरही
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक