राकेश चतुर्वेदी,मंदसौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को सिर्फ दो दिन शेष हैं, इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर जिले के सुवासरा पहुंचे। यहां उन्होंने सुवासरा से हरदीप सिंह डंग के समार्थन में आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस मनोरंजन की सरकार बताते हुए कहा कांग्रेस ने पैसों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की, मामा छुपके से पैसे डाल देगा। मैनें भी कहा मैं छुपके से पैसे क्यों डालूंगा डंके की चोट पर डालूंगा, मेरी बहनें हैं कोई चोरी थोड़ी ना कर रहा हूं।
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अद्भुत नेता हैं। पीएम मोदी वहां है तो मामा यहां हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार मनोरंजन की सरकार हैं। हम डबल आएंगे वो मनोरंजन दिखाएंगे। दोनों भाई बहन यहां यही करने आते है। इतना झूट कहते है कि 3 साल में 21 लोगों को रोजगार दिया। उन्होंने कहा इन्हें ये तक नहीं पता कि भगवान राम का वनवास कितने साल का हुआ था। ये सिर्फ झूट कहते है।
सरकार नहीं परिवार चलाया हैं- सीएम
सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आज मेरी 15 सभाएं हैं, मैं आपको ज्यादा वक्त नहीं दे पाऊंगा। उन्होंने कहा मैनें सरकार नहीं चलाई मैनें परिवार चलाया हैं, ये सब मेरा परिवार हैं। मैनें मुख्यमंत्री मान कर काम नहीं किया, मैनें आपका भाई और बेटा मानकर काम किया हैं। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा आप बताएं में आपका भाई हूं या मुख्यमंत्री, वहीं जनता ने मामा को भाई पुकारा।
PM Modi Live : पीएम मोदी बैतूल में जनसभा को कर रहे संबोधित, देखिए लाइव कार्यक्रम
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कभी बहनों के खाते में पैसे नहीं डाल सकता था, इसलिए भाई ने अपनी लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डाले। उन्होंने कहा मैंने देखा था मेरी बहनें कई बार हजार, दो हजार रुपए के लिए परेशान हो जाती थी। बेटा-बेटी को कुछ दिलाना है, मायके जाना है या कोई जरूरत पड़ गई तो पैसे मांगने पढ़ते थे। उन्होंने कहा मेरे दिल में आया कि शिवराज तू भाई हैं तेरे रहते अगर बहनें आत्मसम्मान के साथ ना जी पाए, कोई का अपना खाता ना हो, कोई के पास अपना पैसा ना हो तो तेरे भाई रहने का क्या मतलब। इसीलिए मैंने तय किया कि हर बहन का खाता होगा जिसमें उसका भाई हर महीने पैसे डालेगा।
तीन कलेक्टर के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायतः प्रदेश कांग्रेस ने की ट्रांसफर की मांग
उन्होंने कहा वैसे हर बार मैं10 तारीख को पैसे डालता था, लेकिन इस बार दिवाली थी इसलिए मैंने 7 तारीख को ही बहनों के खाते में पैसा डाल दिया। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पैसों को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की, मामा छुपके से पैसे डाल देगा। सीएम शिवराज ने कहा मैं छुपके से पैसे क्यों डालूंगा डंके की चोट पर डालूंगा, मेरी बहनें हैं कोई चोरी थोड़ी ना कर रहा हूं।
ममता हुई शर्मसार: कचरा वाहन में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा आगे भी सुन लें सब सूरज पूरब की जगह पश्चिम से उग जाए लेकिन लाड़ली बहनों के खाते में पैसा जाता रहेगा। उन्होंने कहा जो बहनें रह गई है, सरकार बनने के बाद उनका अकाउंट भी जोड़ा जाएगा। वहीं सीएम शिवराज ने प्रदेश की बेटियों के लिए घोषणा करते हुए कहा 21 साल की उम्र हो जाएगी तो शादी हुई या नहीं, सबके खाते में पैसे डाले जाएंगे। उन्होंने कहा सिर्फ 1200 नहीं इससे ज्यादा डाले जाएंगे। लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना और अब लखपति बहना बनाऊंगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus