मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक अनूठा मामला सामने आया है। जहां एक बंदर की गाजे-बाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। वहीं बंदर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोगों द्वारा पेश की गई मानवता की इस अनूठी मिसाल की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

50 दांत वाला सांप: किचन में छिपकर बैठा था, इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है इसके पकड़ में आने वाला शिकार दोबारा नहीं छूटता, जानिए इसकी खासियत

दरअसल, पूरा मामला राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर स्थित वार्ड क्रमांक 1 के खरला मोहल्ले का है। जहां एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुद ही उस बंदर के अंतिम संस्कार की ठान ली और तय किया गया कि पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कूरियर से नशे की तस्करीः रीवा पुलिस ने 10 लाख रुपए का प्रतिबंधित ‘कोरेक्स कफ सिरप’ जब्त किया, मोस्ट वांटेड अपराधी भी गिरफ्तार

बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने जानवरों के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करते हुए बाजे गाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी किया गया। वहीं बंदर को श्रद्धांजलि दी गई। इस अंतिम यात्रा में कई लोगों ने भाग लिया।

‘बागेश्वर धाम’ महाराज के खिलाफ जाओगे तो जला देंगेः पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की कार पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे, बोले- ये बागेश्वर धाम के शिष्यों की हरकत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus