MP Weather Update: शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम वर्षा हो रही है। आज मंगलवार को 34 जिलों में बादल गरजेंगे। 14 जिलों में अति भारी और 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। आइए जानते है एमपी के मौसम का ताजा हाल…
मौसम विभाग के मुताबिक, लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल समेत प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को एमपी के 14 जिलों में अति भारी और 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ सहित आसपास के इलाकों में अति भारी बारिश और राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, पन्ना सहित अन्य आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
ये भी पढ़ें: झरने में डूबे 2 छात्रों की लाश मिली: दोनों मृतक हैदराबाद के, इस मानसून सीजन में अब तक 7 लोगों की मौत
राजधानी में देर रात से हो रही बारिश, तालाब-डैम का जलस्तर बढ़ा
भोपाल में देर रात से बारिश हो रही है। राजधानी में पिछले 48 घंटे से पानी गिर रहा है। भोपाल में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। बड़े तालाब का जलस्तर 1660.40 फीट से बढ़कर 1660.65 फीट तक पहुंच गया। कोलार डैम का लेवल 454.89 मीटर से बढ़कर 454.94 मीटर, कलियासोत डैम का जलस्तर 502.75 मीटर से बढ़कर 502.80 मीटर हो गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की शिकायतें सामने आई है।
ये भी पढ़ें: डेंजर जोन पर सेल्फीः तवा डैम के पास रील बनाने बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग, 4 साल पहले हुआ था हादसा
अब तक इतनी बारिश हुई
सोमवार को 25 से अधिक जिलों में पानी गिरा। शाजापुर में डेढ़ इंच, भोपाल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी और गुना में 1 इंच बारिश हुई। खरगोन में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, रतलाम, बैतूल, सागर, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, सीहोर, शाजापुर, भिंड, रायसेन, सिंगरौली, देवास, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा। एमपी में अब तक 25.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 70 प्रतिशत है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें