योगेश पाराशर, मुरैना। चंबल नदी में घड़ियालों का कुनबे बढ़ने वाला है। आज देवरी हैचिंग सेंटर से 25 घड़ियाल को प्राकृतिक रहवास में रहने के लिए चंबल नदी में छोड़ा गया है, जिसमें 4 नर और 21 मादा शामिल हैं। मुरैना डीएफओ सुजीत जे पाटिल और वन विभाग की टीम ने सभी को रिलीज किया।
रेलवे ट्रैक पर आया टाइगर, ट्रेन के लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, फिर… देखें वीडियो
जैतपुर घाट पर 25 घड़ियालों को किया गया रिलीज
लगभग 3 साल पहले 2 से 2.5 साल के घड़ियालों के अंडों की हैचिंग कराई गई थी। जिन्हें देवरी घड़ियाल केंद्र पर ही पाला जा रहा था। अब वह बड़े होकर प्राकृतिक रहवास में रहने के लायक हो गए हैं। यहां कुल 98 घड़ियाल चंबल नदी में छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिनमें से 25 को जैतपुर घाट पर छोड़ा गया है।
Video: पानी के कुंड में छलांग लगाकर टाइगर ने किया सांभर का शिकार, फिर घसीटकर ले गया जंगल, नजारा देख खुली रह गई पर्यटकों की आंखें
चंबल में कुनबा बढ़ाएंगे घड़ियाल
इन सभी घड़ियालों को बॉक्स में बंद कर लाया गया, इसके बाद डीएफओ ने अपने हाथों से नदी में रिलीज किया। अब ये जानवर चंबल नदी में विचरण कर अपना रहवास तय करेंगें। इसके बाद अपना कुनबा बढ़ाएंगें। सभी को बैच टैग लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग टीम करती रहेगी।
टाइगर बना भीगी बिल्ली! भालू ने दौड़ाया तो दुम दबाकर भागा चीता, नजारा देख पर्यटक हुए रोमांचित
3 से 4 चरण में नदी में छोड़े जाएंगे घड़ियाल
DFO सुजीत जे पाटिल ने बताया कि “बहुत दिनों से घड़ियालों को रिलीज करने का इंतजार कर रहे थे। आज मौसम साफ था, जिसके बाद कुल 25 घड़ियाल नदी में छोड़े हैं। आखिरी सर्वे में 2456 घड़ियालों की काउंटिंग हुई थी। 98 घड़ियाल छोड़ने हैं, जिन्हें 3 से 4 चरण में छोड़ा जाएगा।”
चंबल में बढ़ेगा घड़ियालों का कुनबा
मध्य प्रदेश वन्य जीवों से समृद्ध प्रदेश है, इस बात से हर एक शख्स वाकिफ है। यही वजह है कि सबसे ज्यादा बाघ पाए जाने की वजह से एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। वहीं, चंबल नदी में सबसे ज्यादा घड़ियाल चंबल नदी में हैं। लेकिन इनके कुनबे में अब और इजाफा होने जा रहा है। गौरतलब है कि विश्व में सर्वाधिक घड़ियाल चंबल नदी में हैं। विश्व में लगभग 3 हजार घड़ियाल हैं जिसमें 85 प्रतिशत चंबल नदी पर आश्रित हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक