कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/मुरैना । जीवाजी यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज में एक बार फिर नकल प्रकरण सामने आया है। मुरैना के शासकीय कॉलेज बानमोर के कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा रहा है कि छात्र सामने गाइड रखकर उत्तर लिख रहे हैं। मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मचा गया है। साथ ही विश्विद्यालय के नकल रोकने के दावों की पोल भी खुल गई है।  

मंत्री का अनोखा अंदाज: सिंधिया की ढोल की थाप पर थिरके आदिवासी, Video Viral

दरअसल ग्वालियर के जीवाजी विश्विद्यालय की ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कुछ फोटो सामने आ गए जिसमें कुछ छात्र खुलेआम नकल करते हुए दिख रहे हैं। छात्रों के सामने कुंजी रखी है जिसमें से पढ़कर वे आराम से अपने उत्तर लिख रहे हैं। वहीं उनके पीछे दो छात्राएं एक सीरिज से नकल कर रही हैं।

सांसद प्रतिनिधि के बेटे ने खाया जहर: वेतन न मिलने पर नगर परिषद कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि यह वही सेंटर है जहां 8 अप्रैल को हुए पहले पेपर में जेयू के कुलपति सहित उड़नदस्ता प्रभारी निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें धूप में लगे तपते टेंट में भंडारे की तरह परीक्षा होते मिली थी। फिर भी सिटिंग व्यवस्था अभी तक नहीं सुधारी गई है। साथ ही अब खुले में कराई जा रही नकल ने शिक्षा माफियाओं के हौंसलो को हवा दे दी है। फिलहाल मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय पूरी तरह से चुप्पी साधा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H