मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। मुरैना जिले में रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस की टीम पर हमला हो गया। आरोपियों ने मौके पर पहुंची टीम पर हमला बोल दिया और उन पर पत्थरों की बरसात कर दी। इस दौरान कुछ रेत माफिया हंगामा कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए। आरोपी चंबल नदी से रेत खनन कर रहे थे।
पूरी घटना अंबाह थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रूअर गांव में रेत माफिया अवैध उत्खनन कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस की एक टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची। इस दौरान जैसे ही माफियाओं के ट्रैक्टर पकड़े गए, उन्होंने पुलिस को ही घेर लिया और उन पर पत्थरों से हमला कर दिया।
घटना के बाद पुलिस बल को गांव में भेज दिया है। रेत माफियाओं को पकड़ने की कार्ररवाई के दौरान एक आरोपी ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग निकला है। रेत माफियाओं में मोनू तोमर, जितेंद्र सिंह तोमर और लोडर चालक पप्पू सिंह तोमर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है। साथ ही एक ट्रैक्टर को भी पकड़ लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक