राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। धनखड़ भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते ही सीधे राजभवन जाएंगे, जहां वे करीब साढ़े चार घंटे रुकेंगे। इसके बाद शाम को वे रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य की नई पुस्तक “हम और यह विश्व” का विमोचन करेंगे।

यह पुस्तक विमोचन समारोह भोपाल के सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कई गणमान्य लोग और संघ से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। धनखड़ के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजभवन से रवीन्द्र भवन तक उनके काफिले के रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन पूरी तरह विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। सीएम सुबह 11:00 बजे सबसे पहले विधानसभा पहुचंगे वहाँ पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 11:20 बजे भोपाल के गोविंदपुरा स्थित GIA Exhibition Center जाएंगे और FED EXPO 2025 का विधिवत उद्घाटन करेंगे।   इस औद्योगिक प्रदर्शनी में देश-विदेश की कंपनियों ने हिस्सा लिया है।दोपहर 12:35 बजेउद्घाटन के बाद डॉ. मोहन यादव भोपाल से विदिशा जिले के विकासखंड शमशाबाद स्थित कागपुर के लिए रवाना होंगे।दोपहर 1:00 बजे से कागपुर में कार्यक्रम  आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ रुपये की लागत से बने हाट बाजार विकास कार्यों का लोकार्पण  , 34.05 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 135 सामुदायिक भवनों का एक साथ भूमिपूजन करेंगे। कागपुर से विदिशा-अशोकनगर मार्ग का भूमिपूजन ,आदर्श ग्राम पंचायत की विभिन्न अधोसंरचना परियोजनाओं की सौगात देंगे। दोपहर 03:25 बजे सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वापस भोपाल पहुंच जाएंगे। 

31 दिसंबर 2020 तक बनी झुग्गियों को मिलेगा मालिकाना हक

मध्य प्रदेश सरकार ने शहरी गरीबों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश की नगरीय सीमा में 31 दिसंबर 2020 तक सरकारी जमीन पर झुग्गी या मकान बनाकर रहने वाले भूमिहीन और आवासहीन परिवारों को अब आवासीय पट्टा दिया जाएगा।इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

टाइमलाइन इस प्रकार है:

13 दिसंबर 2025 तक- पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में सर्वे पूरा होगा  
सर्वे के बाद पात्र परिवारों की प्रारंभिक सूची सार्वजनिक की जाएगी  
29 दिसंबर 2025- जिला कलेक्टर अंतिम पात्रता सूची जारी करेंगे  
4 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026- पात्र परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए जाएंगे

इस योजना से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों-कस्बों में रहने वाले लाखों झुग्गीवासी परिवारों को स्थायी मालिकाना हक मिलेगा।सरकार का दावा है कि यह अभियान पारदर्शी तरीके से चलेगा और कोई भी पात्र परिवार छूटेगा नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H