सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर शुक्रवार को मतदान डालें जाएंगे। इसी बीच अमरवाड़ा के बगलामाल ग्राम पंचायत खामी हीरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बग्ला माल के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां राजनीतिक पार्टी के झंडे निकाल कर जमकर विकास नही तो वोट नही के नारे लगाए गए।

पटाखे फोड़ने के विवाद पर हत्या: युवक को उतारा मौत के घाट, हिरासत में दो नाबालिग

एक और जहां प्रदेश भर में कल मतदान किए जाएंगे। वहीं अमरवाड़ा में एकत्रित हो कर ग्रामीणों ने राजनीतिक पार्टी के झंडे निकाल कर विकास नही तो वोट नही के जमकर नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि, यहां आजादी के बाद से कोई विकास नही हुआ है। जिसे लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर सड़कों पर खड़े होकर विरोध किया।

MP Election 2023: चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सिर्फ इतने बजे तक होगा मतदान, इमरजेंसी सेवाओं के लिए 2 हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बगलामाल में अभी तक किसी की भी पार्टी के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। आंगनवाड़ी, स्कूल भवन, नलजल योजना, PM आवास, (इतने वर्षों में पांच बने) विकास कार्य न होने के कारण सभी लोग सड़क पर उतरकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है। लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों को मनाने नही पहुंचे है किंतु अब देखना यह होगा कि आखिर यहां के मतदाता मतदान करेंगे या नहीं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus