मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जहां आज सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है तो वहीं मुरैना जिले के बानमोर महाटोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ापुरा में 734 ग्रामीण मतदाताओं ने पोलिंग बूथ नंबर 301 पर मतदान का बहिष्कार कर दिया।

जनतंत्र नहीं धनतंत्र! वोट पाने के लिए BJP प्रत्याशी बांट रहे नोट, पैसे बांटते हुए Video हो रहा वायरल, DM ने दिए जांच के आदेश

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल नहीं तो वोट नहीं। पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े प्राइमरी स्कूल की मांग को लेकर वोट डालने का बहिष्कार किया है। बता दें कि गांव में कुशवाह समाज के लोग निवास करते हैं।

ग्रामीणों ने बताया है कि उनके गांव के 300 से अधिक बच्चे गांव में विद्यालय न होने के कारण अन्य गांव में जाकर अध्ययन कर रहे हैं। जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिंदगी का आखिर मतदान: पोलिंग बूथ पर वोट डालते ही महिला को आया अटैक, थम गई सांसें

ग्रामीणों ने गांव में बंद पड़े स्कूल की मांग को लेकर कलेक्टर से लेकर राजनीतिक नेताओं से कई बार मुलाकात की, लेकिन सभी ने झूठे आश्वासन देकर उन्हें अभी तक गुमराह किया। जिसको लेकर आज सभी ग्रामीण एकजुट होकर वोट न डालने का मन बना चुके हैं।

खबर लिखे जाने तक पिछले 6 घंटे तक पोलिंग बूथ पर कोई भी ग्रामीण मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है। बड़ापुरा पोलिंग बूथ पर वोट न डालने की खबर सुनकर तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाया लेकिन गांव वाले वोट डालने तैयार नहीं हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus