सुप्रिया पांडे,रायपुर। मध्यप्रदेश के सियासी समीकरण की चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाती हुई दिखाई दे रही है. विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होते ही #mpfloortest  ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया में लोग मजे लेने लगे और तरह-तरह की मीम्स शेयर करते नजर आ रहे है.

दरअसल राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिठ्ठी लिखकर बहुमत सिद्ध करने को कहा था. आज विधानसभा का सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ. साथ ही अभिभाषण के बाद से प्लोर टेस्ट होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोरोना के चलते विधानसभा 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. जिससे कमलनाथ सरकार को 10 दिन का अतिरिक्त समय और मिल गया.

देखिए मीम्स…

https://twitter.com/jhampakjhum/status/1239444465078530050?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1239444465078530050