अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग 19 जून को मध्यप्रदेश एमएसएमई सम्मलेन 2023 (Madhya Pradesh MSME Convention 2023) का आयोजन किया जाएगा। MSME सचिव पी. नरहरि ने बताया कि सम्मलेन मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल. मांडविया (Mansukh L. Mandaviya) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में होगा।

एक दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश की एक हजार से अधिक एमएसएमई इकाइयां सहभागिता करेंगी। इन सफल इकाइयों को सम्मान देने के लिए उद्यमियों (Entrepreneurs) को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उद्यमों को बढ़ाना देने के लिए देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू (MOU) भी निष्पादित किए जाएंगे।

MP में 15 जून से होंगे तबादले: शिवराज कैबिनेट में लगी मुहर, सहकारिता नीति, ई-स्कूटी, 29 नई समूह नल जल योजनाओं समेत इन्हें मिली मंजूरी

कॉन्क्लेव में होंगे 6 सेक्टोरल सेशंस

कॉन्क्लेव में 6 सेक्टोरल सेशंस होंगे, जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञ और वरिष्ठ अधिकारीगण विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे। सेक्टोरल विषयों में Modernizing MSMEs through Technology Transfer, New Age Financing Solutions for MSMEs, Cluster Development, Building Resilience & Increase International Competitiveness for MSMEs, Women’s Empowerment through Entrepreneurship, Need for Digital Transformation for MSMEs शामिल है। चर्चा का उद्देश्य प्रदेश के उद्योगों को सुदृढ़ और प्रतिस्पर्धी बनाना है।

कमलनाथ ने दमोह कार्रवाई को ठहराया गलत: प्रियंका को चुनावी हिन्दू बताने पर कहा- इन्होंने धर्म का ठेका लिया हैं क्या? सीएम के स्कूटी देने पर बोले- अब हेलीकॉप्टर भी देंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus