मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन रह गए है। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्नी है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। चुनाव में उपद्रव फैलाने के उद्देश्य से आरोपी अवैध हथियारों को बेचने निकले थे। पुलिस ने बदमाशों को दबोच कर 32 बोर की 6 पिस्टल, 6 जिन्दा राउंड समेत कई हथियार जब्त किया है।

चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर उपद्रव फैलाने के उद्देश्य से जा रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 32 बोर की 6 पिस्टल, 315 बोर की 14 देशी, 4 जिन्दा राउण्ड, 315 बोर के 6 जिन्दा राउंड, मोटर साइकिल, होंडा साइन को जब्त किया है। पकडे गए आरोपी जौरा क्षेत्र के निवासी है।

जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा 20 हजार रुपए में खरीदकर एवं मुरैना क्षेत्र में दोगने से तीगुने दाम पर बेचते थे। इसी प्रकार 315 बार का देशी कट्टा तीन से चार हजार में खरीदकर 4 से 7 हजार में बेचते थे। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus