इंद्रपाल सिंह,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सिवनी-मालवा के एक स्कूल में छात्रों के माथे पर लगे तिलक को मिटाने का मामला सामने आया है। छात्रों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है। यह मामला ‘नर्मदा वेली अकेडमी’ स्कूल का है। शिकायत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। प्रिंसिपल को भी हटाने की मांग की है।
दरअसल सिवनी मालवा के ‘नर्मदा वेली अकेडमी’ में स्टूडेंट को स्कूल प्रबंधन ने लंबा तिलक नहीं लगाने की हिदायत दी। कुछ बच्चों के माथे पर लगा टीका भी मिटवा दिया। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर कुछ बच्चों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को जब मामले की जानकारी मिली तो वो स्कूल पहुंचे। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
नर्सिंग घोटाला: डॉक्टर योगेश शर्मा को हटाकर IAS सिराली जैन को सौंपी नर्सिंग काउंसिल की जिम्मेदारी
इस मामले को लेकर बच्चों के माता पिता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से शिकायत की थी। जिसके बाद गुरूवार यानी 17 अगस्त को भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल से बातचीत की। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमें स्कूल में तिलक लगाने से मना किया गया है। कुछ बच्चों के टीके मिटवाए गए। बच्चों ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा मारपीट भी की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्त्ता स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। बढ़ते हुए मामले के बीच नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी भी स्कूल पहुंची। उनके सामने ही छात्रों के परिजन ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की।
MP की सियासतः कांग्रेस प्रभारी के सामने विधायक के खिलाफ लगे नारे, कार्यकर्ताओं ने निकाली अपनी भड़ास
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हर्षित दुबे ने बताया कि उन्हें जब मामले की जानकारी मिली तो वो अपने साथियों के साथ ‘नर्मदा वेली अकेडमी’ पहुंचे। जहां स्कूल की प्रिंसीपल से मामले को लेकर बातचीत की, प्रिंसिपल ने इस चीज़ को मानने से पहले इनकार किया। साथ ही छात्र छात्राओं से भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। बच्चों को भी धमकाया गया।
हर्षित दुबे ने आगे कहा कि उनसे स्कूल प्रबंधन के द्वारा सही तरीके से बात नहीं की गई। इसके बाद कुछ छात्रों आगे आकर बताया कि तिलक लगाने को लेकर उन्हें मना किया गया। वहीं मामले को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल को हटाने की मांग की जा रही है।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी के एक और सदस्य प्रद्युम तिवारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि स्कूल में बच्चों के तिलक लगाने पर प्रबंधन लगाया गया है। जिसके चलते उनके तिलक मिटाए गए। साथ ही बच्चों के साथ मारपीट भी की गई। प्रद्युम तिवारी ने आगे कहा कि मामले पर चर्चा करने हम आए थे, पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा सही तरीके से बात ही नहीं की गई। साथ ही उन्हें छात्र छात्राओं से भी मिलने नहीं दिया और बच्चों को धमकाया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक