दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश की धरती में हीरे, प्राचीन सिक्के से लेकर कई ऐसे राज दफ़न हैं, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है। हाल ही में बुरहानपुर में जमीन से प्राचीन सिक्के निकलने की अफवाह फैली थी। इस घटना के बाद ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर से सामने आया है। जहां वन विभाग की जमीन से बेशकीमती रंगीन पत्थर निकलने की खबर मिलते ही ग्रामीण पागल हो गए और लूट के लिए जान की बाजी लगा दी।

रंगीन पत्थर निकलने की खबर मिलते ही उमड़ पड़े ग्रामीण
दरअसल, बरहेटा गांव में वन विभाग की जमीन पर बेशकीमती और रंगीन पत्थर निकलने की बात फैल गई। जिसके बाद जंगल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने खुदाई कर पत्थर ढूंढने के किए जान की बाजी लगा दी और एक-दूसरे को कुचलते हुए तलाश में जुट गए।
वन विभाग ने मौके पर जाने से लगाई रोक
कुछ देर बाद भीड़ बढ़ती गई और हालात बेकाबू हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद DFO कल्पना तिवारी ने बताया कि मौके से सफेद पत्थर की जब्ती की गई है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल की सहायता भी ली गई है। जब्त पत्थर की जांच की जा रही है कि आखिर ये पत्थर कौन सा पत्थर है? ग्रामीणों पर वन विभाग की इस जगह पर जाने से रोक लगा दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें