दीपक कौरव, नरसिंहपुर। राष्ट्रवादी किसान आर्मी ने आज नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। कलेक्टर कार्यालय के सामने राष्ट्रवादी किसान आर्मी के लोगों ने गधों को ले जाकर उनसे प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन अब किसानों की नहीं सुन रहा है तो अब गधा ही उनकी सुन ले। 

पाबंदी के बाद भी बड़ी होटलों में क्यों मिलता है मीट ? त्योहारों पर पाबंदी का हिंदू उत्सव समिति ने किया स्वागत, मुस्लिम धर्मगुरु ने पूछे ये सवाल

किसानों का कहना है कि सरकार ने उचित मूल्य पर उनकी मूंग तो खरीद ली। लेकिन बहुत से किसानों का अभी मूंग का भुगतान नहीं हुआ है। बहुत से किसानों की मूंग की स्लाइड बुक तो है। लेकिन बिल नहीं बने और इसी समस्या से परेशान होकर राष्ट्रवादी किसान आर्मी के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने यह अनोखा प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H