आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में दर्दनाक हादसा हो गया। कीचड़ से भरे गड्ढे में 3 साल का मासूम गिर गया। जिसके बाद चंद घंटों में ही उसकी मौत हो गई। मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का है।
दोस्तों के साथ खेलने के दौरान गड्ढे में गिरा मासूम
दरअसल, मंगलवार को पालड़ा गांव में रहने वाला 3 साल का कनिष्क बंजारा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर के पास कीचड़ से भरे गड्ढे में गिर गया। मुंह में कीचड़ और पानी भरने से उसकी हालत बिगड़ गई।
बच्चे को लेकर अस्पताल के चक्कर काटते रहे परिजन
परिजन तुरंत मनासा अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन हालत नाजुक देख उसे प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बच्चों को घंटों तक इस अस्पताल से उस अस्पताल लेकर परिजन चक्कर काटते रहे। अगर उसे मनासा अस्पताल में ही अच्छा इलाज मिल जाता तो शायद मासूम की जान बच सकती थी। लेकिन असुविधाओं और स्वास्थ्य सेवा की अव्यवस्थाओं की वजह से मासूम की मौत हो गई। साथ ही बच्चे की जान जाने के बाद अच्छी सड़क के दावों पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें