राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अक्सर अपनी ही सरकार को घेरने वाले मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने फिर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने इस बार काॅलेज की ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध किया है. उन्होंने राज्यपाल मंगु भाई पटेल को पत्र लिखा है, जिसमें कॉलेजों की ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने की मांग की है.

BJP का दावाः प्रदेश महामंत्री सरदेंदु तिवारी ने कहा- वैक्सीनेशन में कांग्रेस शासित राज्य पीछे, सबसे अधिक वैक्सीन वेस्टेज भी इन्ही राज्यों में हुई, कांग्रेस ने किया पलटवार

राज्यपाल को लिखे पत्र में नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि प्रदेश में काेरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. तीसरी लहर आ गई है. ऐसे समय में भी प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों ने ऑफलाइन परीक्षाएं कराने के लिए टाइम-टेबल जारी कर दिया है, जो कल-परसो से शुरू हो जायेंगी. कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति में ऑफलाइन परीक्षाएं कराना विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है और उनके संक्रमित होने का खतरा भी है

ब्लैकमेलिंग से परेशान ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, रिटायर्ड DSP और उसकी पत्नी पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज

ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध

नारायण त्रिपाठी ने राज्यपाल से मांग की है कि परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इसपर जल्द हस्तक्षेप करें. साथ ही,
विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन या ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने के निर्देश जारी करें. वहीं पूर्व मंत्री और इंदौर 5 नंबर से बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया ने भी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर ऑफलाइन एग्जाम कराने की मांग की है. उन्होंने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए मांग की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus