अजय मिश्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सख्ती का जमीनी असर दिखने लगा है. एक सप्ताह के अंदर राजधानी भोपाल में मिलावटखोरों और भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. बड़े रियल एस्टेट कारोबारी सुमित खनूजा और कुख्यात भू माफिया राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.

आपके खाने में जहर है! राजधानी भोपाल में 9 क्विंटल नकली पनीर और 20 किलो घी जब्त, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई

बीते सप्ताह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई कलेक्टर्स और पुलिस अफसरों को फटकार लगाई थी, जिसके बाद अधिकारी एक्शन में आ गए हैं. भोपाल में बड़े रियल एस्टेट कारोबारी सुमित खनूजा और कुख्यात भू-माफिया राकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुमित खनूजा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. उस पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

BREAKING: यूनिहोम्स प्रोजेक्ट का बिल्डर सुमित खनेजा दिल्ली से गिरफ्तार, फ्लैट दिलाने के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला

दूसरी ओर, प्रशासन ने मिलावटखोरों पर भी शिकंजा कसा है. प्रशासनिक टीम ने बीते दिनों भोपाल में कई क्विंटल पनीर और नकली घी जब्त किया था. यह कार्रवाई भोपाल के सेमरा इलाके में की गई थी.  बुधवार देर रात खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल नकली पनीर और 20 किलो नकली घी जब्त किया था.

खाद्य विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अशोका गार्डन के सेमरा इलाके में बड़ी मात्रा में नकली पनीर और घी मुरैना से भोपाल लाया गया है. खपाने के लिए जिसके बाद खाद्य विभाग ने राजस्व विभाग और पुलिस के साथ मिलकर दुर्गा मंदिर के पास एक घर पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान बड़ी मात्रा में पनीर और घी मिला. जिसकी शुरूआत जांच में वो अवमानक पाया गया. आरोपी जितेंद्र जाटव और राहुल जादौन ने पूछताछ में बताया कि पनीर को वो मुरैना के दिग्विजय सिंह जादौन से लेकर आए थे. जिसे भोपाल में बेचने की तैयारी में थे.

लड़कियों के सामने गंदी हरकतः बस स्टॉप पर हस्तमैथुन करता था युवक, नाबालिग ने बना लिया VIDEO, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus