सदफ हामिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सोमवार से ‘हमारा घर, हमारा विद्यालय’ अभियान शुरू हो गया है. स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों ने थाली और घंटी बजाकर इस अभियान की शुरुआत की. इसमें पूर्व की तरह नियमित अध्ययन के लिए घर में ही स्कूल जैसा माहौल निर्मित कर पढ़ाई संचालित की जाएंगी. इस दौरान पैरेंट्स या घर के बड़े सदस्य बच्चों को पढ़ाई कराने में मदद करेंगे.

MP Corona Live: पिछले 24 घंटे में मिले 6970 कोरोना मरीज, दो लोगों की मौत, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 6 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिलने से परीक्षा रद्द, 83 पुलिसकर्मी भी संक्रमित 

दरअसल, कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते शिवराज सरकार ने पहली से 12वीं तक की कक्षाओं को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है. वहीं आज से सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है. बता दें कि पहले 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल लग रहे थे. स्कूल नहीं आने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई थी, लेकिन फिर कोरोना की तीसरी लहर ने प्रदेश में दस्तक दे दी है. इस कारण स्कूलों को बंद कर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ‘हमारा घर, हमारा विद्यालय’ अभियान शुरू किया गया है.

किसान ने अपने ट्रैक्टर में लगाई आगः मंडी में धान तुलाई नहीं होने से परेशान अन्नदाता ने खुद के ही ट्रैक्टर में पेट्रोल छिड़क आग के हवाले कर दिया

मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के साथ सभी अभिभावक घंटी और थाली बजाकर इस अभियान का आगाज किया. आज से घर को ही विद्यालय समझकर बच्चे पढ़ाई करेंगे. बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए ऑनलाइन वाट्सएप के जरिए टिप्स और अध्ययन सामग्री भी दी जाएगी. राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के अनुसार हरदिन 10:00 बजे छात्र थाली बजाकर पढ़ाई की शुरुआत करेंगे. साथ ही 1:00 बजे छुट्टी के लिए भी थाली बजाएंगे.

वहीं राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश का कांग्रेस ने विरोध किया है. इस अभियान के तहत बच्चों से घंटी और थाली बजाने पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. जयवर्धन सिंह ने राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश को ट्वीट करते हुए  लिखा है कि आखिर थाली बजा ही दी. घर में बर्तन बजने का अर्थ क्लेश ही होता है. शिक्षा, मान्यताएं और योग्यता सब नतमस्तक हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus