अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की हमेशा किरकिरी होती रही है। कभी मरीज की जान से खिलवाड़ का मामला हो या फिर सुविधाओं का आभाव हो। लेकिन अब गर्भवती महिलाओं के परिजनों से अवैध वसूली का खेल भी शुरू हो गया है। सतना के जिला अस्पताल को कमाई का अड्डा बनाकर नर्स रमा मिश्रा खुलेआम पैसे मांगकर अपनी जेबें भर रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

MP BREAKING: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की लिस्ट जारी, बुधनी और विजयपुर से इन्हें बनाया उम्मीदवार

बताया जा रहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से लगा एक पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड है। यहां की प्रभारी नर्स रमा मिश्रा इंजेक्शन, मरहम पट्टी के लिए मरीज के परिजनों से पैसों की डिमांड करती हैं। यह खेल पिछले लंबे समय से चल रहा है। लेकिन अब इसका वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। 

करवा चौथ के दिन पत्नी का मर्डर: जिस सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिला ने रखा था उपवास, उसी ने ले ली जान

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नर्स, मरीज के परिजनों से खुलेआम पैसे मांग रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है। इसकी जानकारी सभी को है, लेकिन जिम्मेदार हर बार अनजान बने रहते हैं। 

जुआरियों को पकड़ने गया पुलिसकर्मी कुएं में गिरा, हाथ-पैर फ्रैक्चर, अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य सिस्टम हमेशा वेंटिलेटर पर ही दिखाई दिया है। चाहे बात खाट पर मरीज को एंबुलेंस तक ले जाने की हो, या फिर शव वाहन न मिलने पर बाइक या ठेले पर अपनों के शव ले जाने का मामला हो। आए दिन शर्मसार करने वाली घटनाओं की वजह से स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होती है। अब देखना होगा कि इन नर्स पर शासन-प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा या फिर चुप्पी साधकर वसूली के खेल को देखता रहेगा? 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m