भोपाल. देश में लाडाउन के दौरान जहां युवा बार-बार घरों से बाहर निकलने की सोच रहे हैं, कहते है घर में कोई काम नहीं है और उनका टाइम पास नहीं हो रहा. वहीं देश में कुछ युवा ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन में प्रेरणादायक कार्यों को करके समय का सदुपयोग कर रहे हैं. उन्हीं में से तीन चाचा भतीजे है. चाचा अर्जुन और महेश ने अपने 15 वर्षीय भतीजे पीयूष के साथ मिलकर महज 3 दिन में 20 फीट कुआं खोद डाला. सबसे सुखद बात यह कि कुएं में पानी भी आ गया है.

मध्यप्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव भाटखेड़ी के रहने वाले चाचा महेश और अर्जुन व भतीजे पीयूष ने लाल डाउन के दौरान घर में बैठे रहने के बजाय कुछ कर गुजरने की ठानी, सोचा कुछ ऐसा किया जाए जिससे भविष्य में किसी की मदद हो. ऐसे में उन्हें गर्मी का जलसंकट याद आया और तीनो ने कुआ खोदने का निर्णय लिया.

बीते दिनों तकनीकी खराबी के कारण 10 से 12 दिनों से गांव में पानी नहीं आया और पानी की समस्या से परिवार और मोहल्ले की महिलाओं को दो चार होना पड़ता है. चाचा भतीजे ने कुंआ खोदने का निर्माण लिया और घर में ही मौजूद खेती के काम में आने वाले औजारों से महज 3 दिन में 20 फीट गहरा कुआं को खोद डाला. अब उसमे पानी भी निकल आया है कुछ फिट ओर खोदने पर पर्याप्त पानी होगा, जो परिवार के साथ आस पड़ोसियों की भी प्यास बुझाएगा.