धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा का साथ देने कई दिग्गज नेता मैदान में उतर आए हैं। इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी प्रत्याशी अनिल जैन के समर्थन में सभा को संबोधित करने निवाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा, भाजपा को जीताने के लिए जनता तैयार है और हम जनता के विकास के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 2023 विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल है और 2024 लोकसभा चुनाव फाइनल होगा।

अमित शाह के सभा स्थल पर बड़ा हादसा: गाड़ी पीछे करने के दौरान चपेट में आए पुलिसकर्मी, टीआई समेत चार घायल

भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन के समर्थन में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज निवाड़ी में विशाल जनसमुदाय को संबोधित किया। वहीं केशव प्रसाद मौर्य को सुनने के लिए सभा स्थल पर 15 हजार से अधिक लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल है और 2024 लोकसभा चुनाव फाइनल होगा। दोनों ही जगह जनता तैयार है भाजपा को जीताने के लिए। मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीन दिसंबर के बाद आप अपने विधायक अनिल जैन के साथ अयोध्या आए। मैं आप सभी को अयोध्या आने का निमंत्रण देता हूं। उन्होंने कहा कि इस बार अनिल जैन को 9 हजार वोटों से नहीं जीताना है सामने वाले की जमानत जब्त करवाना है।

राजधानी बेखौफ बदमाश: बस में यात्रियों पर चाकू से हमला कर की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा कि जब उत्तरप्रदेश में सपा की सरकार थी तो आने में सोचना पड़ता था। आप में से कई रामभक्त और कारसेवक ऐसे है जो उस समय में यह सोच कर आते थे कि गोली भी खाना पड़ी या लाठी भी खाना पड़ी तो हम फिर भी अयोध्या जाएंगे। हम उस समय नारा लगाते थे रामलला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे, तब सारे विरोधी कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे। कैशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों को कहा कि तारीख सुन लो 22 जनवरी 2024 रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान होने जा रहे है।

2017 में हो गया था सपा बसपा और कांग्रेस का सुपड़ा साफ
मौर्य ने कहा कि 2017 में जब यूपी में चुनाव हुआ था तब वहां सपा, बसपा और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया था। आज यूपी में कांग्रेस के केवल दो विधायक है और एक सांसद है। वहीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी बची है उसका भी सुपड़ा हम 2024 में साफ कर देंगे। भाजपा एक परिवार की पार्टी है, उत्तरप्रदेश की जनता ने ठाना है हर बूथ पर कमल खिलाना है।

MP चुनाव में प्रभु राम किसके ? दिग्विजय सिंह बोले- मंदिर निर्माण में मैंने शिवराज से ज्यादा चंदा दिया, वीडी शर्मा ने कहा- कमलनाथ ने चांदी की ईंटें देने को कहा था कहां हैं वह ईंटें ?

उन्होंने कहा भाजपा की सरकार आने के बाद गरीबों के जीवन में खुशी आई है। प्रधानमंत्री ने साफ कहा है कि ना खाउंगा ना खाने दूंगा। जिसने भी मेरे गरीबों का नौजवानों का किसानों का और देश का पैसा लूट कर तिजोरी में जमा किया है उसे भी वसूल कर के गरीबों के विकास में लगाउंगा।

मीडिया से चर्चा करते हुए मौर्य ने कहा कि 3 दिसम्बर को सुशासन और विकास का कमल एक बार फिर खिलेगा। जनता पूरी तरह से कमल खिलाने के लिए तैयार है और हम जनता के विकास के लिए तैयार है। उत्तरप्रदेश में गुंडों को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में गुंडे बचे नहीं है वैसे ही अब पूरे मध्यप्रदेश में भी गुंडे नहीं बचेंगे।

अमित शाह के सभा स्थल पर बड़ा हादसा: गाड़ी पीछे करने के दौरान चपेट में आए पुलिसकर्मी, टीआई समेत चार घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus