हेमंत शर्मा, खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने मांगलिक अनुष्ठान के साथ 2 हजार 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले अद्वैत-लोक का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ‘एकात्मता की प्रतिमा’ विश्व को शांति और एकता का संदेश देगी।

सीएम शिवराज सिंह गुरुवार को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर संत समुदाय के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की अष्टधातु 108 फीट ऊंची एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने मांगलिक अनुष्ठान के साथ 2 हजार 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले अद्वैत-लोक का शिलान्यास किया । इस दौरान 3 हजार से अधिक देश के अलग-अलग जगहों से साधु संत ओंकारेश्वर पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह संत श्री अवधेशानंद गिरि महाराज संत श्री चिन्मयानंद स्वामी ब्रह्म उत्सव में शामिल होने सिद्धेश्वर कूट पहुंचे।

प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग: लाखों का सामान जलकर खाक, बाल-बाल बचा परिवार

ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज अनावरण किया। इस दौरान 3 हजार से ज्यादा देश के अलग-अलग जगहों से साधु संत ओंकारेश्वर पहुंचे। आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम में विशेष तौर पर केरल की पद्धति से संतों का स्वागत किया गया।

‘वर्ल्ड नो कार डे’ पर सियासत: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को छोड़ कर इस तरह के इवेंट कर रही भाजपा

आदि गुरु शंकराचार्य की जन्मस्थली केरल से ओंकारेश्वर पहुंचे संतों ने आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति देखकर काफी खुशी जाहिर की है। संतों ने बताया कि जो काम केरल नहीं कर सका वह मध्य प्रदेश ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा हमें काफी गर्व है कि मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगाकर हमें भी गोरांवित किया है। इसके साथ ही संतों ने सनातन धर्म को लेकर कहा यही मूर्ति सनातन धर्म की प्रतीक होगी।

आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संत श्री अवधेशानंद गिरि महाराज संत श्री चिन्मयानंद स्वामी ब्रह्म उत्सव में शामिल होने सिद्धेश्वर कूट पहुंचे। वहीं सिद्धेश्वर कूट में बड़ी संख्या में साधु संत और श्रद्धालु मौजूद रहे। सिद्धेश्वर कूट में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत मौजूद रहे और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी परिक्रमा कर अद्वैत धाम का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus