शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव रद्द करने को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग फैसला ले सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग पूरे मामले पर कानूनी राय ले रहा है. विधि विशेषज्ञ राज्य निर्वाचन आयोग को पूरे मामले पर अपना पक्ष रखेंगे. कल पंचायत विभाग के अधिकारियों ने अध्यादेश के बारे में राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी दी थी.

मप्र में बदला मौसम का मिजाज: भोपाल समेत कई जिलों में हो रही हल्की बूंदाबांदी, ओले भी गिरने की संभावना, अगले 48 घंटे ऐसे ही बना रहेगा मौसम 

प्रदेश की 6 हजार से अधिक कॉलोनियां होंगी वैध

मध्य प्रदेश की 6 हजार से अधिक कॉलोनी वैध होंगी. सरकार ने नियमितीकरण को अंतिम रूप दिया है. वैध होने के बाद बिल्डिंग परमिशन, सुविधा समेत होम लोन भी मिलेगा. प्रदेश में 6 हजार 876 अवैध कॉलोनियां है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियों की संख्या हैं. जिन लोगों ने बिना परमिशन या परमिशन से अधिक घर का निर्माण किया है, उनके लिए भी राहत है. ऐसे लोग 28 फरवरी 2022 तक नामांकन कर 20 फीसदी तक लाभ ले सकते हैं.

Exclusive फिर SC पहुंचा MP पंचायत चुनाव: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, 4 महीने के लिए चुनाव टालने की मांग

कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस आज

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का आज 137वां स्थापना दिवस है. कांग्रेस स्थापना दिवस पर पीसीसी में पार्टी ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा. मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे. सेवादल के राष्ट्रीय संयोजक पांण्डेय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. जिला, शहर और ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालयों पर भी स्थापना दिवस मनाया जाएगा.

VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus