इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवार की खुशियां छीन ली। कुछ घंटे पहले हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब जानकारी मिली है कि मृतक दूल्हा था, जिसके परिवार के दो अन्य लोगों की सड़क दुर्घटना में जान चली गई है। कुछ दिनों बाद वह शादी के बंधन में बंधने वाला था।
MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
21 वर्षीय मृतक चंद्रशेखर पाल के पिता ने जनकारी देते हुए बताया कि वह तेलंगाना में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काम किया करता था। आगामी 6 फरवरी को उसकी शादी होनी थी, जिसके चलते वह कार से फैमिली के साथ झांसी जा रहा था। इसी दौरान अमानगंज थाना क्षेत्र के इटौरी मोड़ के पास अज्ञात वाहन से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
आगे जरा संभल कर जाना… सड़क पर खड़े संदिग्ध टैंकर से हो रहा केमिकल रिसाव, लोगों की आंखों में जलन और कर रहे उल्टियां, आखिर कहां से आई ये मुसीबत
हादसे में दूल्हा चंद्रशेखर, 35 वर्षीय अनिल पाल और उसकी 12 साल की बेटी मानवी पाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनिल की पत्नी सुनीता और 10 साल का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
DPS की 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइडः परिवार की इकलौती बेटी ने खिड़की की रॉड से दुपट्टे से लगा ली फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे ने सिर्फ 3 लोगों की जान नहीं गई, बल्कि दो परिवारों की खुशियां छीन ली है। दूल्हा बनने जा रहे युवक के घर में अब मातम छा गया है। परिजन उसे सजाकर घोड़ी चढाने की तैयारियां कर रहे थे, वे अब अपने बेटे का अंतिम संस्कार करेंगे।
इससे संबंधित खबर
फेरे से पहले दूल्हे की मौत
सागर में फेरे से पहले मंडप पर दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पैर पूजन के दौरान युवक को अचानक बेचैनी महसूस होने लगी। धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ गई। देखते ही देखते वह दुल्हन की गोद में गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक