चंकी पांडे, इंदौर। इंदौर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में 76वीं बैच की आज पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने नव आरक्षकों के परेड का निरीक्षण कर कदम से कदम मिलाते हुए धीरे चाल में परेड कर सलामी ली। कुल 1 हजार 247 की बेच में 1 हजार 119 महिलाएं और 128 पुरुष नव आरक्षक थे।

कृषि यंत्र की आड़ में बनाता था अवैध हथियारः 12 बोर की कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं डीजीपी ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके नवारक्षक को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप के सामने अलग अलग कार्य करने में चुनौतियां भी आएगी। तो आपको कभी पुरुष से कम नहीं समझना है। उन्होंने कहा कि पुलिस के कई कार्य होते हैं, आपको पता होना चाहिए कि थाने में आने वाले पीड़ित के प्रति किस तरह का व्यहार रखना है। तमाम जानकारियां होना भी जरूरी है। इसके साथ परेड को संचालित करने वाली महिला नव आरक्षकों को उन्होंने सम्मानित किया।

MP में चुनाव से पहले साड़ियां और शराब जब्त: खंडवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी साड़ी से भरी कार, राजगढ़ में ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

समापन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि, आज अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 1247 नव आरक्षक फील्ड में जा रहे है। यह शानदार भव्य परेड हमारे नवारक्षकों ने प्रदर्शित की, जिसके लिए में पुलिस ट्रेनिंग कालेज की पुलिस अधीक्षक यांग चेन भूटिया को बधाई देता हूं। अयोजन में डीजीपी सक्सेना अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊसकर, आई जी राकेश गुप्ता, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की एसपी यांगचेंन डोलकर भूटिया के साथ तमाम अधिकारी आयोजन में शामिल थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus