शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) का नाम बदल दिया है. अब PEB मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल कहलाएगा. इससे पहले इसका नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं रखा गया था. अब नाम बदलने को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है. व्यापमं का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा. सरकार भ्रष्टाचार ख़त्म करे.

यहां पंचायती राज व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा- स्थानांतरण नीति का नहीं हो रहा पालन

दरअसल 7 महीने पहले कैबिनेट की बैठक में नाम बदलने को लेकर मुहर लगी थी. सबसे पहले इसका नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं रखा गया था. फिर प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रखा गया. अब दूसरी बार बदलकर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड कर दिया गया है.

भाजपा जिला अध्यक्ष के बैनर पर किया पेशाब, VIDEO: बीजेपी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने टोल प्लाजा पर लगे बैनर को पहले तोड़ा फिर नीचे फेंककर उसपर यूरिन किया

नाम बदलने पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि ये राज्य भ्रष्टाचार का राज्य है. कोई भी नाम बदल दिया जाए, मगर भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं किया जा सकता है. व्यापम का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, सरकार भ्रष्टाचार ख़त्म करे. पहले जब व्यापमं का घोटाला हुआ, तब व्यापमं का नाम बदलकर पीईबी किया गया. पीईबी में गड़बड़ी पाई गई तो पीईबी का नाम बदलकर अब कर्मचारी चयन आयोग किया गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus