अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. भोपाल पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने 129 पुलिस अफसरों की आपराधिक केस मांगी है. विभागीय जांच में सजा की रिपोर्ट तलब की है. पीएचक्यू ने सभी जिले के एसपी को पत्र लिखा है. जिन्हें जल्द जानकारी भेजने को कहा गया है.

MP: एसपी ने रक्षित निरीक्षक को किया निलंबित, प्रताड़ना से तंग आकर दलित ने की थी खुदकुशी, छोड़ा था सुसाइड नोट

जिन 129 पुलिस अधिकारियों की सूची है, उसमें 99 निरीक्षकों के नाम, कंपनी कमांडर संवर्ग में 12, रेडियो निरीक्षक संवर्ग के दो समेत अनेक संवर्ग के निरीक्षक शामिल हैं. जिनका रिकॉर्ड बेहतर होगा, उन्हें वन टाइम प्रमोशन मिलेगा. पहले भी दो बार जानकारी बुलाई जा चुकी है, लेकिन इस बार बुलाई जानकारी से थानों से लेकर समूचा महकमा सकपकाया हुआ है.

MP में अजूबा! बिना हाथ के बच्ची ने लिया जन्म, बनी चर्चा का विषय, परिजन बोले- भगवान ने जैसा दिया हम उसमें खुश हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus