राकेश चतुर्वेदी/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन पीएम मोदी का ग्वालियर में बड़ा कार्यक्रम होगा। वहीं 5 अक्टूबर को पीएम मोदी का जबलपुर दौरा प्रस्तावित है।

Indore : सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी स्कूली बस, ड्राइवर को आई चोट, हादसे से सहमे मासूम बच्चे

ग्वालियर दौरा

राजधनी भोपाल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर आएंगे। जिसके लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल को बड़ी सौगात मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं गांधी जयंती पर पीएम मोदी स्वच्छता का संदेश देंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा मेला ग्राउंड पर होगी। साथ ही प्रधानमंत्री यहां बड़े प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। वहीं लाड़ली बहना गैस योजना की अनुदानित राशि भी वितरित कर सकते हैं।

MP चुनाव के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता तैनात: AICC ने लगाई 8 प्रवक्ताओं की ड्यूटी, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी…

जबलपुर और छतरपुर दौरा

प्रधानमंत्री मोदी का 5 अक्टूबर को जबलपुर और छतरपुर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी जबलपुर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रानी दुर्गावती का स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। वहीं छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत बनने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इससे साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी। साथ ही बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus