राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। SI Bharti MP: अगर आप पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में 7 साल बाद सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

राहुल गांधी की महू रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खानाः बीजेपी ने ट्वीट कर किया दावा

PSC की तरह होगा एग्जाम 

बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तर्ज पर किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट तो देना ही होगा। साथ ही साथ ही उन्हें अब इंटरव्यू के दौर से भी गुजरना होगा। इसके बाद मेरिट सूची तैयार होगी। कर्मचारी चयन मंडल इस परीक्षा का आयोजन करेगा।

MP में आएगा जापान से निवेश: आज से 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर रहेंगे CM डॉ. मोहन, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों को करेंगे आमंत्रित, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मेन्स परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग

प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो पूरे 100 नंबर के होंगे। इस परीक्षा में माइनस यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। वहीं, दूसरे में मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इसमें दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों प्रश्न पत्र 150-150 अंक के होंगे। इसमें सभी प्रश्न बहु विकल्पीय ही होंगे। हालांकि इसमें नेगेटिव मार्किंग होगा।

पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा अनोखा नजारा: फेमस बाघिन पी-141 ने पर्यटकों के सामने किया हिरण का शिकार, लोगों के छूटे पसीने

मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का किया जाएगा चयन 

भर्ती में जितने पद निकलेंगे, उसके 10 गुने उम्मीदवार को मुख्य लिखित परीक्षा यानी दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा में से सेलेक्ट कर अभ्यर्थियों को  शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंक की होगी। इसमें 800 मीटर की दौड़ के 40 अंक, लंबी कूद के लिए 30 अंक और गोला फेंक के लिए 30 अंक रहेंगे। वहीं, चौथे चरण यानी साक्षात्कार के लिए 50 अंक होंगे। चारों एग्जाम की मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

7वीं कक्षा की छात्रा के पेट में उठा दर्द: अस्पताल पहुंची तो निकली 3 महीने की प्रेग्नेंट, परिजनों के उड़े होश

जल्द इन पदों पर निकलेगी भर्ती

उप निरीक्षक रेडियो,
उप निरीक्षक आयुध

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m