अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। सियासी गलियारों में अक्सर नेताओं के बयान और उनके बीच की नोंक-झोंक सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन जब एक ही मंच पर पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने आ जाए तो नजारा देखने लायक होता है। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के हरदा जिले से सामने आया है, जहां भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्तमान कांग्रेस विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बीच विकास कार्यों की श्रेय लेने की होड़ मच गई। हरदा विधायक रहे कमल पटेल ने कहा, “MP ही नहीं, हिंदुस्तान में कहीं भी चले जाओ, कमल पटेल के नाम पर गाड़ी छूट जाएगी।”

हरदा की पहचान कमल पटेल की वजह से

शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहे कमल पटेल ने आर के दोगने से कहा, ” 5 साल आप भी विधायक रहे हैं। 5 साल की उपलब्धि बता दो कि आपने क्या किया। आपने जो आरोप लगाए हैं उस पर मैं जवाब दे रहा हूं वरना मुझे कोई दिक्कत  नहीं है। आप मेरे भी विधायक हैं। लेकिन जिसने काम किया उसे नकारना भी नहीं चाहिए। जो कुछ हुआ हरदा की पहचान कमल पटेल से है। आप इंदौर जाओ, गाड़ी पकड़ा जाए और दोगने जी के नाम से छोड़ दें तो मानूं। यह है कमल पटेल। एमपी ही नहीं, हिन्दुस्तान में कहीं चले जाओ।”

पब्लिक है ये सब जानती है

कमल पटेल ने आगे कहा, “यह बहस करने की बात नहीं है। लेकिन जो काम किया है उसे मानना चाहिए। जनता सब जानती है कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ। आगे भी हम काम करेंगे।”

कांग्रेस विधायक ने लगाया था झूठा श्रेय लगाने का आरोप

दरअसल, एक दिन पहले हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने एक दिन पहले पूर्व मंत्री कमल पटेल को झूठी राजनीति और विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज दोनों हरदा विधानसभा के खिरकिया ब्लॉक में नगर परिषद खिरकिया के आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में आमने-सामने आ गए। इस दौरान आर के दोगने ने पूर्व विधायक कमल पटेल के काम पर सवाल उठा दिया। इस पर कमल पटेल तिलमिला उठे और जनता के सामने अपने कामों का बखान किया।

वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि हैं कमल पटेल

बता दें कि कमल पटेल वर्तमान में सांसद दुर्गादास उइके के प्रतिनिधि हैं। साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कमल पटेल को आर के दोगने से हार का सामना करना पड़ा था। पटेल पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे। वे 5 बार विधायक रह चुके हैं और दो बार कैबिनेट मंत्री व एक बार राज्यमंत्री रह चुके हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m