कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज सौरभ शर्मा केस में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही प्रीतम लोधी के थानों में प्रतिनिधि नियुक्त करने के मामले पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रीतम लोधी जो कर रहे हैं वह बीजेपी का चरित्र है और संविधान विरोधी भी है। इस दौरान जीतू पटवारी ने बड़ा दावा किया कि कलेक्टर, SDM, SDOP जो भी आता है, लेन-देन बिना किए नहीं आता है। वो फिर जनता से उगाहता है और फिर लाल डायरियां बनती है।

धार्मिक नगरों में शराबबंदी की उमा भारती ने की तारीफ: CM मोहन ने X पर धन्यवाद कर लिखा- ये सरकार की प्राथमिकता

प्रीतम लोधी ने जो किया वह नया नहीं

दरअसल, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के 3 थानों में कल विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की थी। इस मामले पर आज कांग्रेस ने भाजपा को घेरा। जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता में कहा, “संविधान की रक्षा, नियम, कायदे, कानून की सुरक्षा की लड़ाई चल रही है। प्रीतम लोधी ने जो किया वह नया नहीं है। बीजेपी किसी कानून को नहीं मानती। करप्शन इतना अद्भुत क्यों हुआ, क्योंकि थानों में बैठने वाले TI को थाना नहीं मिलता है। कलेक्टर, SDM, SDOP जो भी आता है, लेन-देन बिना किए नहीं आता है। वो फिर जनता से उगाहता है, और फिर लाल डायरियां बनती है।”

मंत्री राकेश सिंह की बिगड़ी तबीयत, ग्वालियर से लौटते समय सागर में रुका काफिला, जानिए कैसी है हालत  

इन मुद्दों पर पूछे तीखे सवाल

जीतू पटवारी ने सरकार से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने सवाल किया कि धान के 3100 रुपए किसानों को देने का वादा किया था, नहीं दिया। गेहूं के 2700 मिलने लगे क्या? लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने की बात की थी, 3 लाख बहनों के नाम काट दिए।” उन्होंने पत्रकारों से सवाल किए कि ” आपने पहले सुना था कि सोने के बिस्किट रिश्वत में मिलते हैं? मध्य प्रदेश में पहली बार इतिहास रचा है।”

अब थानों में भी रहेंगे विधायक प्रतिनिधि: MLA ने की नियुक्ति, जानिए क्या रहेगा काम?

सौरभ शर्मा एक महीने से कहा हैं?

पटवारी ने आगे पूछा, “सौरभ शर्मा एक महीने से कहा हैं? लाल डायरी में किन-किन लोगों को 2 हजार करोड़ रुपए गए? सौरभ के वकील ने कहा कि मेरे क्लाइंट को ख़तरा है। इसका कोई उत्तर बीजेपी के पास है क्या? 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m