हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कोई नई प्रक्रिया नहीं है, बल्कि आज़ादी के बाद से ही चुनाव आयोग द्वारा नियमित रूप से की जाती रही है।

राहुल गांधी से पूछा- आपकी मां का नाम वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ा?

वीडियो संदेश जारी करते हुए विजयवर्गीय ने कहा- “SIR के तहत मृत व्यक्तियों के नाम, डुप्लीकेट नाम या राज्य छोड़ चुके मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं और नए योग्य लोगों के नाम जोड़े जाते हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन कांग्रेस इसे झूठा नैरेटिव बनाकर जनता को गुमराह कर रही है। राहुल गांधी जवाब दें कि आपकी मां जब इस देश की नागरिक नहीं थीं, तब वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़ा?” 

कांग्रेस पर लगाए गद्दारी के आरोप

विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा- “जब आपकी मां इस देश की नागरिक नहीं थीं, तब वोटर लिस्ट में उनका नाम कैसे दर्ज हुआ? क्या यह वोट की चोरी नहीं थी? कांग्रेस घुसपैठियों को घुसेड़कर उनसे अपने पक्ष में मतदान करवा रही है। यह सीधा-सीधा देश के साथ गद्दारी है।”

“राहुल जी, आपके चेहरे पर कालिख पुतने वाली है”

मंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी साफ किया है कि SIR एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है और इसे रोका नहीं जा सकता। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि “65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वहां भी कोर्ट ने यही कहा है कि कारण बताइए, लेकिन प्रक्रिया रोकी नहीं जा सकती।” कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा- “राहुल जी, आपने लोकसभा चुनाव में संविधान का नैरेटिव बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन इस बार यह नैरेटिव चलने वाला नहीं है। आपके चेहरे पर कालिख पुतने वाली है और देश की जनता आपको पहचान चुकी है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H