हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एमपीएल सिंधिया कप का आयोजन इस बार इंदौर में होने जा रहा है। टूर्नामेंट से पहले आज इंदौर में खिलाड़ियों के चयन के लिए प्लेयर ड्राफ्ट का आयोजन किया गया है। प्लेयर ड्राफ्ट में तय होगा कि राज्य के अलग-अलग शहरों से आईं टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे। ड्राफ्ट कार्यक्रम में मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया विशेष रूप से शामिल होंगे। वहीं इस बार महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बन रही नई महिला टीमों के गठन पर महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी इंदौर में मौजूद रहेंगी।

पुरुष टीमों के बीच होगी जोरदार भिड़ंत

इस बार सिंधिया कप में पुरुषों की सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में शामिल हैं:

ग्वालियर चिताह

जबलपुर रॉयल लायंस

बुंदेलखंड बुल्स

रीवा जाग्वार्स

भोपाल लियॉपर्ड्स

चंबल घड़ियाल

पिंक पैंथर्स

हर टीम अपने स्क्वाड को मजबूत बनाने के लिए आज होने वाले ड्राफ्ट में खिलाड़ियों का चयन करेगी। खिलाड़ियों की बोली के दौरान रोमांच देखने को मिलेगा क्योंकि हर टीम अपनी मजबूत टीम बनाकर इस साल सिंधिया कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

पहली बार महिलाओं की टीमें भी होंगी मैदान में

इस बार टूर्नामेंट में एक नया इतिहास रचा जा रहा है। पहली बार तीन महिला टीमें भी एमपीएल में हिस्सा लेंगी। इन महिला टीमों के नाम हैं:

चंबल घड़ियाल

बुंदेलखंड बुल्स

भोपाल वूल्व्स

महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और क्रिकेट में महिला भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। प्लेयर ड्राफ्ट के दौरान महिला खिलाड़ियों का भी चयन किया जाएगा।

बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इस प्लेयर ड्राफ्ट में राज्य के उन खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी जिन्होंने अपने खेल से राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। रजत पाटीदार, अंकित वर्मा, और आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी इस ड्राफ्ट में सभी टीमों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीम मालिकों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

पिछले साल ग्वालियर में हुआ था शानदार आगाज

पिछले वर्ष सिंधिया कप की शुरुआत ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में हुई थी। उद्घाटन कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह, दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे। पहले सीजन में पांच पुरुष टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें जबलपुर रॉयल लायंस ने शानदार प्रदर्शन कर सिंधिया कप अपने नाम किया था। इस बार टूर्नामेंट का दायरा और भी बड़ा हो गया है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H