अमृतांशी जोशी, भोपाल। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। वे भगवान महाकालेश्वर मंदिर परिसर में हो रहे विस्तार कार्यों का अवलोकन भी करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर 12 से 1 बजे के बीच मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर पहुंचकर परंपरा अनुसार धोती में गर्भगृह से बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। मंदिर में वे 55 मिनट रहेंगे। इस दौरान वो महंत विनीत गिरी से भेंट करेंगे
राष्ट्रपति अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन में शामिल होंगे। महाधिवेशन में अखिल भारत वर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ एवं वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी होगा। वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस, महाअधिवेशन का मुख्य आकर्षण होगा। “आयुर्वेद आहार स्वास्थ्य का आधार” विषय पर वैज्ञानिक कॉन्फ्रेंस होगी। राष्ट्रीय,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘आयुर्वेदिक औषधियों का मुक्त’ व्यापार विषय पर सामूहिक विचार-विमर्श होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज के आज के कार्यक्रम
आज राष्ट्रपति के साथ उज्जैन जाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज। उज्जैन में आयोजित आयुर्वेद महासम्मेलन में शामिल होंगे।आज शाम इंदौर से राष्ट्रपति को विदा करेंगे। सीएम प्रशासकीय संकुल उज्जैन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज शाम 6.15 बजे श्योपुर जिले की श्योपुर और बड़ौदा नगरी निकायों की जल आवर्धन योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे इंदौर के पार्टी कार्यालय जाएंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक