देव चौहान, मंडीदीप (रायसेन)। मध्य प्रदेश के मंडीदीप में महिला गिरोह से एक युवक अकेला भिड़ गया। चोरी करने वाली महिलाओं को उसने जमकर पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, घटना मंगल बाजार की है जहां महिला गिरोह चोरी की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान युवक ने उसकी कोशिशें नाकाम कर दी। जिसके बाद उसने अकेले 3 से 4 महिलाओं को जमीन पर लिटाकर मारना शुरू कर दिया। इस दौरान कार के अंदर खड़े कुछ युवकों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि रोजाना लोग इस महिला गिरोह के शिकार होते हैं। पहले भी महिला गैंग पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। मंगल बाजार में इस महिला गिरोह का आतंक है। अकेले युवकों को देखकर ,अहिलाएं मारपीट और लूटपाट की वारदात को अंजाम देती हैं। 

महिला गैंग पहले भी लूटपाट की वादात को अंजाम दे चुकी हैं। मंडीदीप पुलिस ने पहले भी इस महिला गिरोह पर कार्रवाई कर जेल भेजा था। लेकिन बाहर आने के बाद वे फिर इस तरग की घटनाओं को अंजाम देने लगती हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H