राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश के 12 राज्यों की 9 सीटों पर इलेक्शन होने है। जिसमें मध्यप्रदेश की एक सीट भी शामिल है। एमपी से राज्यसभा के लिए तीन नेता प्रमुख दावेदार हैं। आइए जानते है वो तीन नेताओं के बारे में जिनका नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है…
भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश के 9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसमें मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल है। राज्यसभा उप चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी। नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है, जबकि राजस्थान, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। इन सभी 12 सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें: ELECTION BREAKING: राज्यसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, MP की एक सीट पर होगा इलेक्शन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
MP की एक सीट पर होगा उपचुनाव
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे। सवा लाख वोटों से सिंधिया को उनके ही कभी कार्यकर्ता रहे केपी यादव ने उनको चुनाव हरा दिया था, जिसके बाद ही सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे और इस बार बीजेपी ने उनको अपने टिकट पर चुनाव लड़ाया और सिंधिया ने बड़ी जीत दर्ज हासिल की थी। उनके लोकसभा में जाने के बाद ही मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा रिक्त हो गई थी और अब उसे भरने के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है।
ये नाम रेस में आगे
बीजेपी में कई वरिष्ठ नेता राज्यसभा सीट के दावेदार हैं। इनमें एणपी के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जो पिछले विधानसभा चुनाव में दतिया से हार गए थे। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी रेस में शामिल है। वहीं पूर्व सांसद केपी सिंह यादव का भी चर्चा में है। जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था, लेकिन उन्हें 2024 में चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया था।
बीजेपी को मिल सकती हैं 12 में से 11 सीटें
राज्यसभा की कुल 12 रिक्त सीटों में से महाराष्ट्र, बिहार और असम से 2-2 सीटें हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा से 1-1 सीट खाली है। समीकरण के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को 12 में से 11 सीटें मिल सकती है। वहीं 1 सीट कांग्रेस को तेलंगाना से मिल सकती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक