भोपाल। देश भर में दिनों दिन बढ़ती जा रही जुर्म की वारदात ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हर दिन अपराध से जुड़ी बड़ी खबरें निकलकर सामने आती रहती है. ठीक ऐसा ही मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के जावरा कस्बे में शादी से पहले मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर पहुंची दुल्हन की एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी है.
दुल्हन की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. दुल्हन और दूल्हे दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है. दुल्हन सोनू अपनी शादी के लिए मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वहां मौत उसका इंतजार कर रही है. एक ही झटके में दोनों परिवारों के सारे सपने बिखर गए. घटना स्थल पर सीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है.
आज रात में होने वाली थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर निवासी 32 वर्षीय सोनू यादव की उज्जैन के नागदा निवासी गौरव जैन के साथ रविवार को शादी होने वाला थी. युवती का परिवार जावरा पहुंचा था और शादी की तैयारियों में लगा था. दुल्हन वैवाहिक रस्म से पहले सुबह ही तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी, जहां एक युवक पहुंचा और उसने युवती को पार्लर के बाहर से फोन लगाया, फिर सीधे अंदर घुसकर युवती के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवती को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
प्रेम-प्रसंग की आशंका
जावरा क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक पीएस राणावत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि युवती वैनिला यूटी पार्लर में मेकअप कराने आई थी, तभी एक युवक ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस को आशंका है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
सोशल मीडिया में दोस्ती!
हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि सोनू यादव की किसी युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और उसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. जब युवती शादी करने जा रही थी तभी उस सिरफिरे आशिक ने उसकी जान ले ली. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.