सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में लगातार स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में अवैध गतिविधियां मिलने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर स्टेशन रोड स्थित 3 अलग-अलग स्पा सेंटर मे देर रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सभी महिला अधिकारी शामिल रहीं। हालांकि इस दौरान कोई गिरफ्तार नहीं किया गया। 

हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप के पक्ष में सुनाया फैसला, बिना शादी के युवक-युवती को साथ रहने की दी अनुमति, इस मुद्दे पर जताई चिंता

यूज कंडोम और आपत्तिजनक सामान का मिला था वीडियो

दरअसल, रतलाम में 15 और शहर में 12 स्पा सेंटर हैं। बताया जाता है कि पटरी पार स्पा सेंटर में डेरों से लड़कियां आती हैं। बीते दिनों पुलिस को थाना स्टेशन रोड स्थित स्पा सेंटर का वीडियो मिला था, जिसमें यूज कंडोम और आपत्तिजनक सामग्री दिख रही थी। इसी शक में महिला पुलिस ने बिना किसी पुरुष अधिकारी के छापामार कार्रवाई की। 

5 हजार से 25 हजार तक का है पैकेज 

पुलिस को द यूनिक स्पा सेंटर से मसाज के पैकेज का रेट कार्ड भी मिला है। जिसमें 1800 रुपए से लेकर लेकर 25 हजार रुपए तक की मसाज पैकेज के रेट लिखे हुए हैं। स्पा सेंटर पर काम करने वाले मैनेजरों को भी अपने साथ थाने पर लेकर आई। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत 4 स्पा मसाज सेंटर संचालित होते हैं। वहीं फ्रीगंज क्षेत्र में गोल्डन थाई स्पा सेंटर भी है। जांच के दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने बीट के पुलिसकर्मियों को भी बुलाया और समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए।

दिग्विजय ने सौरभ शर्मा केस का नाम दिया पुराणः X पर लिखा- कहां से कहां तक जाएगा केस कुछ कह नहीं सकते, गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, DGP को दी ये सलाह

पुलिस बता रही रूटीन चेकिंग

हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ बयान देने से बच रही है। बताया जाता है कि स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। लेकिन पुलिस अधिकारी इसे रूटीन चेकिंग बता रहे हैं। जांच अधिकारियों की मानें तो कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, स्पा सेंटर के लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज जांचे हैं। आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला।

ढोल-नगाड़े लेकर बेटे के साथ थाने पहुंची मां: हाथों में थी फूलों की माला, नजारा देख पुलिसकर्मी भी हो गए हैरान, जानें क्या है पूरा मामला?   

मौके पर नहीं मिला ग्राहक

सूत्रों के मुताबिक, पटरी पार एक-दो स्पा सेंटर ऐसे हैं जो सफेदपोश के संरक्षण में चल रहे हैं। जिस कारण सिर्फ 3 स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई है। जिनसे वे सतर्क हो जाएं और युवतियों को वापिस अपनी जगह भेज दिया जाए। महिला पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर की तलाशी ली। रजिस्टर व अन्य दस्तावेज चेक किए। द यूनिक स्पा सेंटर का मैनेजर मौके पर मिला। वहीं मंत्रा व औरा थाई स्पा सेंटर पर तीन महिलाएं मिली, जो वहां काम करती हैं। महिलाएं रतलाम की नहीं है। पुलिस ने सभी से पूछताछ की। मौके पर कोई ग्राहक नहीं मिला। पुलिस ने न्यू रोड पर संचालित औरा थाई, मंत्रा थाई और गीता मंदिर रोड पर द यूनिक स्पा सेंटर पर पहुंचे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m