कुमार इंदर, जबलपुर। स्टील सिटी बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस की एक और खेप जबलपुर पहुंची। मध्य प्रदेश पहुंचने वाली यह तीसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस है, इससे पहले भी दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस जबलपुर, सागर और भोपाल के लिए प्राणवायु लेकर आ चुकी है।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से सीधे जबलपुर के भेड़ाघाट स्टेशन पर पहुंची, ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से दो टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। जिनमें लगभग 22.19 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन आई है। जो संस्कारधानी जबलपुर के कोरोना मरीजों के लिए जीवनदायिनी बनेगी।
इसके पहले तीन टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन इसी तरह जबलपुर को प्राप्त हो चुकी है। वही पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार देशभर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस कोरोना मरीजों के लिए राहत की सांस पहुंचा रही है। ऐसे में जिंदगी के लिए जरूरी इस प्राणवायु को समय पर पहुंचाने रेलवे का स्टाफ अनवरत ड्यूटी कर रहा है यदि भारतीय रेल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जबलपुर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस के साथ ही लिक्विड ऑक्सीजन की ढुलाई 813 मीट्रिक टन पर पहुंच गई है।