राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में 10 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तर पर शुरू हुए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर ने मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. इस पहल को वर्ष 2025 का राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार में स्वर्ण श्रेणी का सम्मान मिला है.

READ MORE: एमपी संस्कृति विभाग ने राष्ट्रीय सम्मानों का किया ऐलान: संजय लीला भंसाली-प्रसून जोशी को किशोर कुमार सम्मान, सोनू निगम समेत ये हस्तियों भी होंगी सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर कहा है कि संपदा 2.0 ने मध्यप्रदेश को डिजिटल भूमि प्रबंधन के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनाया है. यह पहल न केवल पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाएगी, बल्कि लोगों को बिना कार्यालय आए, सुरक्षित और सरल तरीके से पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराएगी. यह हमारे डिजिटल और सुशासन के संकल्प का महत्वपूर्ण कदम है. 

READ MORE: स्वदेशीकरण-सशक्तिकरण का अहम पड़ाव है आधुनिक कोच निर्माण यूनिट: सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का हब बनेगा एमपी

आपको बता दें मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने दस्तावेजों का पूरी तरह पेपरलेस ई-पंजीयन शुरू किया है. भारतीय स्टाम्प अधिनियम के अंतर्गत लगभग 140 प्रकार के दस्तावेजों में से 75 दस्तावेजों का वीडियो के.वाई.सी के माध्यम से फेसलेस पंजीयन संभव हुआ है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H