दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने आए युवा नए-नए पैंतरे अजमा रहे है। परीक्षा में चयनित होने के लिए कुछ युवा अभ्यार्थी अपने शरीर से छेड़छाड़ कर रहे है। कोई पैरों में गत्ता चिपकाकर पहुंचा तो कोई बालों में विग लगाकर भर्ती रैली में आया। हालांकि सेना के जवानों और अधिकारियों की नजर से वह बच नहीं पाए और उन्हें तुरंत ही रैली से बाहर कर दिया गया।
प्री-करवाचौथ में MLA आरिफ मसूद को बुलाने पर बवाल: BJP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, करणी सेना ने विरोध जताते हुए आयोजकों पर FIR दर्ज करने की मांग
कर्नल संतोष कुमार ने बताया कि कुछ छात्र अपनी लंबाई बढ़ाने के लिए अपने बालों पर अतिरिक्त बाल लगाकर पहुंचे और पैर के नीचे अतिरिक्त सामान लगाकार लंबाई बढ़ाने पर परीक्षण के दौरान पकड़े गए, जिन्हें भर्ती रैली से तत्काल बाहर कर दिया गया है।
कर्नल संतोष कुमार ने आगे बताया कि चयनित परीक्षार्थियों को भोपाल और जबलपुर आर्मी अस्पताल अंतिम चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जबलपुर एवं भोपाल में विशेषज्ञ उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। आज 162 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हो रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक